Uttarkashi Tunnel Rescue: एम्स में भर्ती मजदूरों का हालचाल जानने पहुंचे राज्यपाल

राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ऋषिकेश एम्स में भर्ती 41 मजदूरों का हालचाल जानने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे 41 लोगों की यह परीक्षा थी, जिसमें वह सफल हुए हैं। साथ ही उन्होंने हमें एक सबक सिखाया है कि किस प्रकार मुश्किल घड़ी में एक साथ रहना है। मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए एम्स परिसर में बसें पहुंच गई हैं।

17 दिन तक सिलक्यारा सुरंग में जिंदगी गुजारने वाले मजदूरों के हौसले फिर भी बुलंद हैं। उनका कहना है कि सुरंग निर्माण के दौरान इस तरह की घटना सामान्य होती है। हालांकि इस बार मलबा ज्यादा गिर गया था। मजदूरों ने छुट्टी के बाद फिर काम पर लौटने का संकल्प लिया है तो कुछ मजदूरों के परिजन वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

पिछला लेख सुरंग से बाहर आए मजदूर के साथ जमकर थिरके मुख्यमंत्री धामी, आवास पर मनाया इगास बग्वाल’
अगला लेख आठ नगर निगमों समेत 97 नगर निकाय हेंगे प्रशासकों के हवाले, आज कार्यकाल होगा पूरा
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook